
डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती पर ज़बरदस्त जोश और धूम-धाम से मनाई गई।
सूरतगंज बाराबंकी।बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती पर जिले भर में ज़बरदस्त जोश और धूम-धाम से मनाई गई। जगह-जगह गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकला, और हर गली-मोहल्ले में "जय भीम, जय भारत" के नारों से माहौल गूंज उठा। लोगों के चेहरे पर गर्व था, दिल में जुनून और आँखों में बाबा साहब के प्रति अथाह सम्मान दिखाई दिया। महिलाएं, बुजुर्ग, बच्चे सभी टैक्ट्रर-ट्राली में सवार होकर ऐतिहासिक जुलूस में शामिल हुए। पूरे जोश और जुनून के साथ हर कोई थिरक रहा था मानो खुद इतिहास बन रहा हो। चारों ओर सिर्फ नीला झंडा लहरा रहा था, मानो ऐसा लग रहा हो जैसे पूरा क्षेत्र बाबा साहब को नमन कर रहा हो। बाबा साहब की तस्वीर पर श्रद्धापूर्वक पुष्प अर्पित किए गए, और उनके विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया गया
रामनगर थाने की पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ मोर्चा संभालती नजर आई। खुद एसआई रामअवतार अपनी टीम के साथ मौजूद रहे। हर मोड़ पर सुरक्षा, हर गली में नज़र, कोई कमी नहीं छोड़ी गई। ग्राम कुतलूपुर में पूर्व विधायक शरद अवस्थी ब्लॉक प्रमुख सूरतगंज प्रधान गुड्डू अरविंद कुमार प्रधान राम सिंह ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और सभी को जलपान कराया। इस दौरान हर चेहरे पर मुस्कान थी, हर आँख में चमक और हर दिल में बाबा साहब के लिए सम्मान दिखाई दे रहा था। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनिल कुमार यादव भावुक होकर बोले "बाबा साहब ने समाज को सम्मान दिलाया। उन्होंने कठिनाइयों को चीरते हुए सफलता की ऊँचाइयों को छुआ। आज हम जो कुछ भी हैं, वो उनके संघर्ष की ही देन है। इस अवसर पर सुमेर चंद, रामसनेही, सुशील, लाल बहादुर, रिंकू, वासुदेव गौतम, गोबिंद अजनबी, राहुल कुमार, जितेन्द्र कुमार समेत पूरा गांव सभी इस गर्व के पल में एक साथ खड़े रहे। शाम को भंडारे का आयोजन हुआ, और सच कहें तो इस हर थाली में कुछ अलग ही स्वाद था, हर दिल में कृतज्ञता नजर आ रही थी।
बता दें कि सोमवार को ब्लॉक सूरतगंज क्षेत्र में जगह-जगह संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पूरे जोश और श्रद्धा के साथ मनाई गई। ग्राम हथोईया में रामफल गौतम के नेतृत्व में निकली रैली, हथोईया होते हुए कुतलूपुर तक पहुँची। जहां बाबा साहब की प्रतिमा पर पूरी श्रद्धा भाव से माल्यार्पण किया गया।