लखनपुर गांव में बाबा साहब अंबेडकर की 134वी जयंती मनाते ग्राम वासी
आज बाबा साहब अंबेडकर की 134वी जयंती है। इस जयंती को देश के कोने-कोने में बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। बाबा साहब के अनुयाई सड़को पर बहुत लम्बे जूलूस निकालकर कर खुशियां मना रहें हैं। जूलूस से कहीं कहीं सड़कों पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी है।
इसी क्रम में आजमगढ़ के तहसील बूढ़नपुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत हूंसेपुर सनूप के गांव लखनपुर में बाबा साहब के अनुयाई महिला पुरूष ने बड़े ही धूम-धाम से मिठाई बांटकर ग्रामीणो का स्वागत कर रहे हैं। महिला अनुयाई विभिन्न तरह के गीत गाती हुई अपनी खुशियां व्यक्त कर बाबा साहब की मूर्ति को फूल माला अर्पित किये। इसके बाद डी जे पर नाचते-गाते बड़ी संख्या में जूलूस निकालकर कर तहसील मुख्यालय बूढ़नपुर तक का चक्कर लगाये।
गांव की कमेटी के अध्यक्ष श्री बेचूलाल उपाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र कुमार (रोजगार सहायक) कोषाध्यक्ष श्री चंदन कुमार (समाज कल्याण विभाग) व विनोद कुमार व समस्त ग्राम वासियों के सौजन्य से कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।