ग्राम गढ़मलपुर में कई महीनों से नाला साफ ना होने के कारण फेल रही है बीमारी ग्रामीण हुए परेशान*
*ग्राम गढ़मलपुर में कई महीनों से नाला साफ ना होने के कारण फेल रही है बीमारी ग्रामीण हुए परेशान*
नजीबाबाद के ग्राम गढ़मलपुर में कई महीनों से नाले की सफाई नहीं हुई है जिस कारण बड़ी बीमारी फैलना का खतरा है ग्रामीणों के कई बार कहने पर भी इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है मोदी जी ने स्वच्छ भारत अभियान चलाया लेकिन उस पर कोई भी अधिकारी अमल नहीं कर रहे यहां के ग्राम प्रधान ओर अधिकारी स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां उड़ा रहे है इनकी लापरवाही से ग्रामवासियों को बदबू और मच्छरों का सामना करना पड़ रहा है तरह तरह के मच्छर नाले में पैदा हो रहे है लेकिन किसी को कोई परवाह नहीं उपजिलाधिकारी इसको संज्ञान में लेकर अधिकारी को निर्देश दे ताकि नाला साफ हो सके ग्रामवासियों को राहत मिल सके