कोआपरेटिव सोसाइटी की आड़ में सागा ग्रुप ने की देश के 9 राज्यो में 3 हजार करोड़ की ठगी देश का कानून आरोपियों को पकड़ने में लाचार
दिल्ली। सहकारिता मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली ह्यूमन वेलफेयर क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट कोआपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड की आड़ में सागा ग्रुप में शामिल समीर अग्रवाल, शबाब हुसैन, डॉ आरके शेट्टी, श्रेयस तलपड़े और संजय मुद्गल ने अपना अलग अलग राज्यो में नेटवर्क फैला कर लोगो से आरडी, एफडी, दैनिक जमा योजना और सुकन्या जमा योजना के तहत लोगो से पैसा निवेश कराते थे हरियाणा और दिल्ली के ज़ोनल हेड बिजेंद्र रुहाल सचेत सागवान, योगेश उर्फ बाबा और मनीष कुमार ये सब सागा ग्रुप के लिए काम करते थे। बड़े बड़े सेमिनार के ज़रिए लोगो से इस सोसाइटी में निवेश करने के लिए प्रेरित करते थे। दिल्ली पुलिस के आर्थिक अपराध शाखा में हुई 6 जनवरी 2025 को शिकायत 27 मार्च 2025 को इनके ख़िलाफ़ FIR दर्ज की गई अभी तक कोई भी ठोस जानकारी पुलिस जुड़ा नहीं पाई है और ना ही गिरफ्तारियां की गई है।