संविधान निर्माता की जयंती मनाने प्रकृति संरक्षण के लिए लगाए गए 1111 सकोरा
एक ओर जहाँ संविधान निर्माता डॉ. भीम राव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर नेताओं ने मालाएं पहनाकर या बाइक रैली निकाल कर ख़ाना पूर्ति की वहीं नो फिकर संस्था ने हमेशा की तरह नवाचार करते हुए अपने अनूठे अंदाज़ में संविधान निर्माता डॉ. भीम राव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर अपनी राम राज्य फिल्म की सफलता का जश्न मनाते हुए बेजुबान पक्षियों के लिए 1111 सकोरा लगाए जिसमें मध्य प्रदेश के 29 जिलों के सदस्यों ने इस पहल में शामिल होते हुए डॉ. भीम राव अम्बेडकर को श्रद्धा सुमन अर्पित किए, नो फिकर संस्था की यह पहल बड़ते तापमान को देखते हुए बेजुबान पक्षियों के लिए सार्थक भी प्रतीत होती है, नो फिकर संस्था के संपादक अभिनव मुखुटी ने बताया कि यह अवसर हमारे लिए विशेष था क्योंकि हमारी शॉर्ट फिल्म राम राज्य को जनता का अप्रत्याशित स्नेह और सत्कार मिला है जिसकी खुशी मनाने नो फिकर संस्था के सदस्यों द्वारा प्रकृति संरक्षण का संदेश देते हुए सकोरा लगाने की पहल की गई तथा नेताओं को बताने का प्रयास किया की बाबा साहब को पूजने की नहीं समझने की जरूरत है, वैसे बता दें नो फिकर संस्था द्वारा निर्मित शॉर्ट फिल्म राम राज्य राम नवमी पर प्रदर्शित हुई थी जिसे अब तक फेसबुक पर 7 लाख से ज्यादा दर्शक देख चुके हैं वहीं यू-ट्यूब पर आंकडा 50 हज़ार से अधिक हो गया है।