logo

समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय सचिव बने - राजेंद्र फ़ेरारी एडवोकेट

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के आदेश पर सपा अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कृष्ण कान्हा पाल जी ने मथुरा निवासी अखिलेश यादव के करेबी माने जाने वाले अधिवक्ता राजेंद्र फेरारी को पीडीए के मिशन को आगे बड़ाने के लिए अहम जिम्मेदारी से नवाजा l पूर्व में भी राजेन्द्र फेरारी पार्टी मै कई अहम जिम्मेदारी का निर्वहन कर चुके हैं l इनके मनोयनन पर समाजवादी पार्टी मथुरा ने ख़ुशी जाहिर की l पूर्व एमएलसी संजय लाठर जी ,वीरेन्द्र यादव जी जिला अध्यक्ष सपा ,यूथ अध्यक्ष राघवेंद्र ठाकुर ,महा नगर अध्यक्ष रितु गोयल ,एडवोकेट यशपाल चतुर्वेदी ,एडवोकेट करमवीर सिंह ,एडवोकेट संदीप चौधरी जिला अध्यक्ष अधिवक्ता सभा ,गौरव ,प्रदीप चौधरी,एडवोकेट राघेवद्र सिंह ,राज पांडे आदि ने हर्ष व्यक्त किया

2
800 views