logo

ग्राम पंचायत मोहारी वि ख सकरन सीतापुर में धूमधाम से मनाई गई अंबेडकर जयंती।

विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी ग्रामीणों द्वारा हर्षोल्लास के साथ अम्बेडकर जयंती मनाई गई। ग्राम पंचायत मोहारी के कार्यकर्ताओं द्वारा रैली का आयोजन किया गया। जिसमें रैली को मोहारी से हरी झंडी दी गई , रैली का आयोजन गोडियनपुरवा चौराहा होते हुए सकरन तक किया गया। रैली में सैकड़ों ग्रामीण शामिल हुए। रैली का आयोजन प्रशासन की देख रेख व नियमों को ध्यान में रखते हुए किया गया।सभी में एक अलग से खुशी महसूस हो रही थी। सक्रिय कार्यकर्ताओं में जितेंद्र कुमार गौतम, राजपाल गौतम, अरविंद कुमार गौतम, सरोज कुमार, विजय कुमार, अमित जाटव, रमेश कुमार, रामू, नीरज, मनीराम, हरिनाम, कृष्णकांत, डॉ अनिल कुमार, अमरीश, रोशन लाल, अमीन, विश्राम, राममूर्ति, राजकिशोर, बलराम, शंभू, सुशील, दिनेश, रिंकू, ज्ञानी, रमाकांत, दिनेश आदि ने भाग लिया।

48
4318 views