logo

सुल्तानपुर,भारतरत्न भीमराव अंबेडकर साहब की 134 जयंती पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

*✍️✍️भारत रत्न बाबासाहब डा0 भीमराव रामजी आम्बेडकर जी की 134वीं जयन्ती के अवसर पर ग्राम पहाड़पुर बस्तीपुर,द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर को प्रतिमा पर किया गया माल्यार्पण/पुष्पार्जन।*

*भारत रत्न बाबासाहब डा0 भीमराव रामजी आम्बेडकर जी की 134वीं जयन्ती के अवसर पर विचार गोष्ठी का हुआ आयोजन।*

*14 अप्रैल/शासन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में भारत रत्न, बाबासाहब डा0 भीमराव रामजी आम्बेडकर की 134वीं जयन्ती के अवसर पर ग्राम वासियों द्वारा सम्मानित भावी जिला पंचायत प्रत्याशी ओपी वर्मा व संचालक दिनेश कुमार डॉक्टर सहयोगी साथी डॉक्टर मोतीलाल अशोक कुमार पत्रकार भरत राज एडवोकेट राजकुमार राज जन सेवा केंद्र मिठाई लाल पूर्व प्रधान रमेश कुमार मौर्य डॉक्टर छोटेलाल,एकजुट होकर अन्य जनप्रतिनिधिगण*की उपस्थिति में बाबा साहब मूर्तियां पार्क स्थित भारत रत्न, बाबा साहब डा0 भीमराव रामजी आम्बेडकर जी की प्रतिमा पर* *माल्यार्पण व पुष्पार्जन कर श्रद्धा, सुमन अर्पित किया गया।*
*दीप,प्रज्ज्वलित कर डॉ0 भीमराव रामजी अम्बेडकर के चित्र पर व पुष्पार्जन अर्पित किया गया। और झांकी निकाल कर ग्राम पहाड़पुर बस्तीपुर,से पसियापारालेकर कामतागंज बाजार तक,इस अवसर पर समस्त लोगों व घर के सदस्य गण उपस्थित रहे*। *जयन्ती के अवसर पर विचार गोष्ठी का आयोजन कर भारत रत्न बाबासाहब डा0 भीमराव रामजी आम्बेडकर के द्वारा स्थापित संवैधानिक मूल्यों*, *आदर्शों व सिद्धान्तों पर विस्तृत चर्चा कर उनके द्वारा सुझाये गये मूल्यों व सिद्धान्तों को जीवन में अपनाने की बात की गई*। *उपस्थित सभी लोगों ने भारत रत्न डा0 भीमराव रामजी आम्बेडकर के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला*।
*उपस्थिति में विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया भीमराव राम जी अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पार्जन अर्पित किया गया*।
* *इसी प्रकार जनपद के समस्त कार्य, शिक्षण संस्थानों, तहसील व ब्लाक स्तर पर भारत रत्न, बाबा साहब डा0 भीमराव रामजी आम्बेडकर की* *134वीं जयन्ती के अवसर पर वृहद कार्यक्रम आयोजित किये गये जय भीम नमो बुद्धाय*🙏🙏

76
2239 views