logo

सर्व समाज हैल्प टीम ने मनाईं डा भीमराव अम्बेडकर की जयंती



अलवर -राजगढ़ उपखंड क्षेत्र में सामाजिक कार्य करने वाली सर्व समाज हैल्प टीम के सदस्यों ने जिरावली में भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर एवं मिठाई बांटकर बाबा साहेब की जयंती मनाई रामकेश रतनपूरा जैयन अनावडा ने कहा, पूज्य बाबासाहेब भारतीय संविधान के शिल्पकार होने के साथ-साथ सामाजिक समरसता के अमर पुरोधा हैं संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती पर. सर्व समाज हैल्प टीम के सदस्यों ने डॉक्टर अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके बाबासाहेब को याद किया इस मौके पर प्रकाश भाबला दुब्बी सुनील भाकरी दिलधारी कांदोली ने कहा कि डॉ. बीआर आंबेडकर के संघर्षों ने लाखों लोगों के भीतर उम्मीद जगाई. "पूज्य बाबासाहेब भारतीय संविधान के शिल्पकार होने के साथ-साथ सामाजिक समरसता के अमर पुरोधा हैं, जिन्होंने शोषितों और वंचितों के कल्याण के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया, आज उनके जन्म दिवस पर उन्हें हमारा सादर नमन राजगढ़ पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि राजेन्द्र राठौड़ एवं डाबला जिरावली निवासियों ने भी अपने विचार रखे इस मौके पर समेत टीम के और सदस्यों ने भी बाबा साहेब और उनके कार्यों को याद किया. उन्होंने लिखा, भारतीय संविधान के शिल्पकार, "सामाजिक समता के अमर नेता भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती पर कोटिश: नमन करता हूं.भारतीय संविधान के शिल्पकार, सामाजिक समता के अमर नेता 'भारत रत्न' डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती पर कोटिशः नमन करता हूँ। भारतीय संविधान निर्माण में बाबा साहब की भूमिका अविस्मरणीय है, राष्ट्र की एकता व अखंडता को उन्होंने सदैव सर्वोपरि रखा सुख- सुविधाओं के जीवन का परित्याग किया बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर, हम उन्हें विनम्रतापूर्वक स्मरण करते हुए नमन करते हैं. भारत के ग़रीबों, शोषितों एवं वंचितों के उत्थान और कल्याण के लिए उनका पूरा जीवन समर्पित रहा. उन्होंने पूरे भारत को संविधान सूत्र से जोड़कर देश की एकता और अखंडता को नई मज़बूती प्रदान की।यह देश उनके योगदान को हमेशा याद रखेगा. इस मौके पर राजेंद्र राठौड़ प्रधान महादेव प्रजापत प्रकाश भाबला दुब्बी सुनील भाकरी जलधारी कांदोली जैयन अनावडा रामकेश रतनपुरा प्रमोद सैनी सैतान भाकरी अशोक सैनी, कालू भाबला दुब्बी, राजेश डीलर, लोकेश बैरवा जिरावली सहित आदि सदस्य उपस्थित थे मिडिया को खबर प्रकाश भाबला दुब्बी ने दी

0
0 views