logo

लेदा पंचायत मे धूमधाम से मनायी गयी अम्बेडकर जी के 134वीं जन्मोत्सव, महिलाओं की पूर्ण भागीदारी बनी मिसाल...।

लेदा, 14 अप्रैल। डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 134वीं जयंती के अवसर पर गिरिडीह जिले के अंतर्गत लेदा पंचायत में एक भव्य व प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन की सबसे खास बात यह रही कि पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं ने भी पूर्ण बहुमत और जोश के साथ इसमें भाग लिया, जिससे सामाजिक जागरूकता और समरसता का एक सशक्त संदेश पूरे क्षेत्र में प्रसारित हुआ।

कार्यक्रम की शुरुआत अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं केक काटकर दीप प्रज्वलन के साथ हुई। उसके बाद भीम आर्मी युवा मोर्चा के सदस्यों, गाँव की पुरुष - महिलाओं एवं बच्चे - बच्चियों ने अंबेडकर जी के विचारों पर चलने का संकल्प लिया।

महिलाओं की भागीदारी इस कार्यक्रम की विशेष झलक रही। वे न केवल दर्शक बनी रहीं, बल्कि मंच संचालन, वाचन और अपने अपने विचार भी प्रस्तुत किये।

समाज सेवीका सह अभिव्यक्ति फाउंडेशन फेलो पूर्णिमा दास ने अपने संबोधन में कहा, "बाबा साहेब ने महिलाओं को अधिकार और सम्मान दिलाने की जो नींव रखी थी, आज हम उसी का परिणाम देख रहे हैं।"

कार्यक्रम में भीम आर्मी युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष दिनेश दास,राजदेव दास , तथा हीरालाल दास ने अंबेडकर जी के जीवन, उनके संघर्ष, संविधान निर्माण में उनके योगदान और सामाजिक समानता के दृष्टिकोण पर विचार व्यक्त किए। उपस्थित ग्रामीणों ने बाबा साहेब के आदर्शों को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर अजित दास, शोनु दास, सुनील दास, उमेश दास, रवि दास, मीणा देवी, कोमल कुमारी,आशा देवी तथा तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।

कार्यक्रम का समापन "जय भीम" के नारों और सामाजिक सौहार्द्र की प्रतिज्ञा के साथ हुआ।
रिपोर्टर - मुकेश कुमार दास
AIMA MEDEA

4
737 views