logo

भाजपा ने बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जयंती के उपलक्ष्य में प्रतिमा पर माल्यार्पण व प्रसाद वितरण एवं संगोष्ठी का आयोजन किया

अलवर- राजगढ़ बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में 14 अप्रैल को नया बस स्टैंड, राजगढ़ स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण, प्रसाद वितरण एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष प्रकाश दीक्षित, विधानसभा संयोजक प्रेमनाथ धामानी, संयोजक सुमेरराम मीणा, सह-संयोजक उमेश मंडावरा, अशोक जांगिड़, साथ ही भाजपा के वरिष्ठ अधिवक्ता भूपेन्द्र शर्मा, जितेन्द्र सैनी, विश्वास मित्तल, मुकेश जैमन, खेम सिंह आर्य, गोपाल विजय, प्रदीप शर्मा, अजय यादव, लोकेश रावत, रश्मि विजय, अभिषेक खंडेलवाल, महावीर सैन, अभिषेक शर्मा, हजारीलाल सैनी, विष्णु शर्मा, कपूर गुप्ता, सुधांशु मिश्रा, हुकमचंद परेवा, गोलू बंजारा एवं लोकेश उपाध्याय आदि प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

संगोष्ठी के दौरान वक्ताओं द्वारा बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जीवनी, उनके संघर्षों, संविधान निर्माण में योगदान एवं सामाजिक न्याय की दिशा में किए गए कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।

संगोष्ठी के दौरानभाजपा एसटी मोर्चा दक्षिण जिला महामंत्री रूपनारायण मीणा ने बाबा साहेब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि "बाबा साहेब का जीवन प्रत्येक भारतीय के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने समानता, शिक्षा और सामाजिक न्याय के लिए जो योगदान दिया है, वह कभी भुलाया नहीं जा सकता। हमें उनके बताए मार्ग पर चलकर एक समतामूलक समाज की स्थापना करनी है। आज का दिन हमें यह संकल्प लेने का अवसर देता है कि हम समाज में फैली कुरीतियों को दूर करें और संविधान के मूल्यों की रक्षा करें।"

इस अवसर पर उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब के विचारों को आत्मसात करने एवं सामाजिक समरसता बनाए रखने का संकल्प लिया।

5
4920 views