logo

अलवर। प्रिंसिपल संगीता गौड़ के मारी जानबूझ कर टक्कर।


संवाददाता रितीक शर्मा।

अलवर। जिले की रा.बालिका उ.मा.विद्यालय बालेटा बालेटा विद्यालय की प्रिंसिपल संगीता गौड़ दिनांक 09 अप्रैल 2025 को विद्यालय से वापस अपने घर जाने के लिए अलवर कटी घाटी रोड पर अपनी साइड में खड़ी होकर कच्ची पटरी पर साधन का इंतजार कर रही थी। तबी एक कार जिसका नंबर RJ02CE0628 अलवर की तरफ से तेज गति में आई और लगभग 50 मीटर आगे जाने के बाद वापस पीछे आई और फिर तेज स्पीड में गाड़ी लेकर टक्कर मारी गई और वहां से गाड़ी लेकर फरार हो गया, जिससे प्रधानाचार्य संगीता गौड़ घायल हो गई। लोगो ने उनको घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया,उनके हाथ की हड्डी टूट गई है। और शरीर में काफी चोट आई है ।इस आशय की FIR उनके पति द्वारा अरावली विहार थाने अलवर में कराई गई है,और फरार कार ड्राइवर को गिरफ्तार कर सजा दिलाने व गाड़ी जब्त करने की मांग उनके पति द्वारा की गई है। संगीता गौड़ ने मिडिया कर्मी को फोन कर बताया कि चालक ने साजिश के तहत मारने की नीयत से वापस आकर टक्कर मारी। संवाददाता रितीक शर्मा को यह जानकारी माचाड़ी नागपाल शर्मा द्वारा दी गई।

5
148 views