logo

बाबा साहब की जयंती पर लालकुर्ती में जले दीप

*बाबा साहब की जयंती पर लालकुर्ती में दीप जले*
केक काटकर बच्चों ने मनाया जन्मदिवस
मेरठ - बाबा साहब डॉक्टर भीमराव रामजी अंबेडकर की 134 वीं जयंती के अवसर पर लालकुर्ती के जामुन मोहल्ले में सभी क्षेत्रवासियों ने दीप जलाकर उन्हें अपनी श्रद्धांजली अर्पित की । दीप प्रज्वलन पूर्व उपाध्यक्ष छावनी परिषद सुनील वाधवा द्वारा किया गया व उनके समय सभी वक्ताओं ने बताया के बाबा साहब की लड़ाई शिक्षा प्राप्ति और सेवा अर्पित करने की थी और उनका मूल मंत्र भी यही था के शिक्षित बनिये ओर संगठित रहिए । सभी ने बाबा साहब के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया । युवाओं ने केक काटकर बाबा साहब के प्रति और उनकी शिक्षाओं के प्रति गहरी आस्था का प्रदर्शन किया । कार्यक्रम का संचालन कवि व पत्रकार मनमोहन भल्ला ने किया । कार्यक्रम का संयोजन विनय कुमार(बॉबी) , आशीष प्रेमी, विमल कुमार व अधिवक्ता अंकित प्रेमी ने किया और कार्यक्रम में विशाल कनोजिया संजय वर्मा, विक्रम यादव, सतीश कुमार , पिंकी महंत सदानंद शुक्ला सुनील रविन्द्र पासी परविंदर एडवोकेट पुनीत व रजत आदि उपस्थित रहे

87
1651 views