भोपाल में शराब कारोबार का चल रहा गुंडा राज रात में 2.5 बजे वी खोल रहे दुकान अबकारी या पुलिस नहीं करती है कोई कार्रवाई
जब मैं वहां से कोई काम से निकल रहा था तो देखा रात में दुकान खोल कर शराब बेच रहे हैं मैंने डायल 100 को सुचना दी उसके बाद कोई कारवाई नहीं की गई ना ही मौके पर पुलिस ने आकर दुकान बंद नहीं करायि ये सारा मामला खराब कर रहा है वाहा से पास में स्टेशन लगा हुआ है वाहा से रात में लोगो का आना जाना लगा रहता है रात में कोई वी बारदात हो सकती है क्यूकी लोग वाहा रोड पर खड़े होकर रोड पर शराब पीते हैं ये हबीबगंज नाका विंस शॉप का है ये पूरा हमारा पुलिस या आबकारी से निवेदन है जल्दी से जल्दी करवाएं करने का कृपा करे