logo

गांव गाहल्डीयां के भारतीय सेना में सेवा निभा चुके तथा पूर्व सरपंच बलवीर सिंह जी के नेतृत्व मनाई गई डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की134वीं जयंती ,80प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले गांव के बच्चों को डॉ.आंबेडकर अवॉर्ड से सम्मानित भी किया गया

मुकेरियां (प्रिंस ठाकुर) बलवीर सिंह जी ने अपने भाषण में बच्चों को संबोधित करते हुए बाबा साहब जीवनी के बारे मे बताया
डॉ. भीमराव अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्य प्रदेश के महू में हुआ था। वे एक गरीब परिवार से थे और बचपन में उन्हें जातिवाद और भेदभाव का गहरा अनुभव हुआ, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी और कठिन संघर्षों के बाद उच्च शिक्षा प्राप्त की। उन्होंने कोलंबिया यूनिवर्सिटी और लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पढ़ाई की और अपने ज्ञान से पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन किया।
उन्होंने कमजोर वर्गों को अधिकार दिलाने के लिए कई आंदोलन चलाए और भारतीय संविधान के निर्माण में अहम भूमिका निभाई। उनका सपना था – "ऐसा भारत जहां हर व्यक्ति को समान अधिकार मिले, चाहे वह किसी भी जाति, धर्म या वर्ग का हो।"

बालवीर सिंह जी ने अपना भाषण समाप्त करते हुए कहा
अंबेडकर जी की जयंती हमें यह याद दिलाती है कि हमें समाज में समानता और न्याय के लिए लगातार प्रयास करते रहना चाहिए।

सभी गांव वासियों से विनती करते हुए कहा कि अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए प्रयास करें, जिससे बच्चों का भविष्य उज्वल बने,

इसके बाद 80 प्रतिशत अंक प्राप्त करके पास होने वाले बच्चों को डॉ.आंबेडकर अवॉर्ड से सम्मानित भी किया गया, इस अवसर पर मौजूद रहे नंबरदार चरण सिंह , सरपंच संदीप सिंह, पंचायत मेंबर और सभी गांव वासी बाबा साहब आंबेडकर जयंती की शुभकामनाएं एक दूसरे को देते हुए।


28
605 views