logo

समग्र मानवाधिकार एसोसिएशन सोनभद्र के कार्यालय पर धूम धाम से मनाई गई डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती

सोनभद्र। समग्र मानवाधिकार एसोसिएशन के द्वारा बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 135 वीं जयंती 12:00 बजे जिला कार्यालय पर धूम धाम से मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष मुमताज अली ने किया । कार्यक्रम के दौरान भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया । उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी का जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्य प्रदेश के महू में हुआ था। वह भारतीय समाज सुधारक और संविधान निर्माता थे। दलित शोषितों समाज के अग्रणी के साथ भारत सरकार के पहले कानून मंत्री थे। बाबासाहेब की शिक्षा मुंबई से स्नातक और कोलंबिया यूनिवर्सिटी से एम ए और पीएचडी की डिग्री हासिल की थी। बाबा साहब ने आजादी के बाद हितकारिणी सभा की स्थापना किया। जिसके जरिए निःशुल्क स्कूल लाइब्रेरी चलाई गई। बाबा साहेब को भारतीय संविधान के जनक रूप से जाना जाता है । बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का मानना था कि शिक्षा हासिए पर खड़े हर इंसान की बराबरी की पहली सीढ़ी है। कलम क्रांति करके मानवतावादी भारत के सपना देखने
वाले महानायक का नाम है। बाबा साहेब भीमराव
अंबेडकर बाबासाहेब का लक्ष्य था कि जब तक गरीबों को निःशुल्क शिक्षा नहीं मिलेगी तब तक विशेषाधिकार नहीं रहेगी। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के चरणों को शत-शत नमन करते हुए संविधान के क्षेत्र में समानता और स्वाभिमान के माध्यम से समाज के हर व्यक्ति को समान अधिकार प्राप्त हुए हैं। वहीं उपेक्षित वर्ग के लोगों के लिए डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी ने विकास के धारा में लाने का कार्य भी किया। जिसे आज केंद्र व राज्य सरकार पूरा कर रही है। इसी क्रम में रशीद अली मंडल अध्यक्ष विंध्याचल मिर्जापुर, धर्मेंद्र यादव मंडल उपाध्यक्ष विंध्याचल मिर्जापुर इश्तियाक अली जिला प्रभारी, रमाशंकर निषाद जिला उपाध्यक्ष, अमान खान जिला महासचिव सोनभद्र डॉ हरिराम सिंह आदि ने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अफजल अली युवा नगर अध्यक्ष राबर्ट्सगंज, मुन्ना सिंह, अनिल सिंह,फारुख हुसैन आदि उपस्थित रहे।

33
7124 views