logo

पौशाला चौराहे पर मनाई गई बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जयंती



खीरी प्रयागराज:
बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ पोसला चौराहे पर मनाई गई। कार्यक्रम में समाज के विभिन्न वर्गों से बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे और बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
मुख्य अतिथि के रूप में विधायक माननीय राजमनी कोल जी ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। अध्यक्षता श्रीमान मुनेश्वर कोल ने की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती उषा मिश्रा, श्रीमती विमला देवी, श्री संजय सिंह, श्री विपिन तिवारी, श्री देवेंद्र प्रताप सिंह, श्रीराम बाबू द्विवेदी, श्री सियाराम मिश्रा, श्री रामकृष्ण हुबल्ली सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
इस अवसर पर वक्ताओं ने बाबा साहेब के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया और समाज में समानता, शिक्षा और संविधान के महत्व पर जोर दिया।
कार्यक्रम के अंत में बसपा नेता प्रकाश चंद्र विद्यार्थी के नेतृत्व में एक विशाल मोटर साइकिल जुलूस निकाला गया, जो खीरी, खपटिहा, छापर सहित आसपास के क्षेत्रों में घूमता हुआ बाबा साहेब के विचारों का प्रचार करता रहा। इस जुलूस में युवाओं की भारी भागीदारी देखने को मिला।

15
895 views