
Kasganj news 92 क्वार्टर अवैध देशी शराब के साथ 05 अभियुक्त गिरफ्तार
जनपद कासगंज पुलिस ने चैकिंग के दौरान अवैध शराब के साथ 05 अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार ।
गिरफ्तार अभि0गण के कब्जे से 92 क्वार्टर अवैध देशी शराब बरामद ।
पुलिस अधीक्षक कासगंज अंकिता शर्मा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज राजेश कुमार भारती के पर्यवेक्षण में जनपद में अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपदीय पुलिस द्वारा 05 अभि0गण को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार अभि0गण के कब्जे से 92 क्वार्टर अवैध देशी शराब बरामद हुई है।
अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर सम्बन्धित थानों पर आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गई है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण--
थाना सिढ़पुरा--
1. राजू पुत्र स्व0 शमीम निवासी मो0 इस्लामनगर कस्बा व थाना सिढ़पुरा, कासंगज
2. अरबाज पुत्र इलियास निवासी मो0 इस्लामनगर कस्बा व थाना सिढ़पुरा, कासंगज
थाना सहावर--
3. पप्पू पुत्र रक्षपाल निवासी ग्राम भिलौली थाना सहावर, कासंगज
4. रंजीत उर्फ विक्की पुत्र जयराम सिंह निवासी ग्राम भिलौली थाना सहावर, कासगंज
5. रोहिताश पुत्र स्व0 सुरेश चंद्र निवासी ग्राम भिलौली थाना सहावर, कासगंज