logo

तथागत की तपस्थली भरवारी मे बाबा साहब की याद मे धूमधाम से मनाई गई जयंती

बाबा साहेब डाक्टर अम्बेडकर की जयंती सोमवार को धूमधाम से मनाई गई।
ग्रामीण क्षेत्रो मे जगह जगह शोभा यात्रा निकालकर लोगो को शिक्षित होने संगठित होने का उनके विचारों पर चलकर आगे की ओर अग्रसर हो।
बाबा सहाब ड़ाक्टर भीमराव अम्बेडकर जयंती के शुभ अवसर पर अनिल कुमार,जीतेन्द्र कुमार लाला भाई चंदर,राकेश
दया शंकर ने अपने विचार दिए, ,,बाबा साहब के जीवनदर्शन आदर्श व ब्यक्तित्व का अनुकरण कर अपने जीवन मे प्रकाश डाले।
उन्होंने समाज मे पिछड़े अनुसूचित वर्गों को जोड़ने और शिक्षित बनने का संदेश दिया भारतीय संबिधान को तैयार करने वाली प्रारूप समिति का नेतृत्व बाबा साहब ने किया
देश हमेशा आपका ऋणी रहेगा अनिल कुमार साहित तमाम अम्बेडकरवादी मौजूद रहे।

AIMA मीडिया
Dubey lal

11
411 views