
आठ दिन बाद दर्ज हुई वाहन चोरी की शिकायत
बहराइच, 15अप्रेल25। साप्ताहिक चित्तौरा बाजार से चोरी हुए वाहन की शिकायत आठ दिन के बाद पुलिस के द्वारा दर्ज की गई। प्रत्येक शुक्रवार चित्तौरा में लगने वाले बाजार से चार अप्रैल के दिन शफीक की बाइक चोरी हो गई थी। चोरी हुई बाइक की शिकायत दर्ज करने में पुलिस को आठ दिन से ऊपर का समय लग गया। 4अप्रेल को चोरी हुई बाइक को पुलिस द्वारा रोजनामचा संदर्भ में दर्ज करने के लिए सात दिन का समय लग गया उसके बाद पीड़ित की शिकायत लिखी गई। पीड़ित को अपनी शिकायत दर्ज कराने में नाको तले चने चबाने पड़ गए। एक वाहन चोरी की वारदात को दर्ज करने में जिस पुलिस को आठ दिन का समय लग गया उस वाहन की बरामदगी कब होगी चोर कब पकड़ा जाएगा, भगवान भरोसे है।
इससे पूर्व बहराइच ज़िले में ही पुलिस के द्वारा हत्या और लूट जैसी बड़ी वारदात का खुलासा कुछ ही घंटों में कर दिया जा चुका है। जबकि एक वहां चोरी की वारदात को पंजीकृत करने में एक सप्ताह से ऊपर का दमे लग गया।
ऐसी कौन सी जांच पुलिस द्वारा की जा रही थी जो शिकायत दर्ज करने में आठ दिन का समय लग गया। जांच हो रही थी , शिकायत दर्ज करने के लिए सिफारिश का इंतज़ार हो रहा था या चोरों के संरक्षक या चोर को मौका दिया जा रहा था। इसी वर्ष मार्च के महीने में गोकुलपुर निवासी श्री राम वाहिनी के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह का मोबाइल भी चोरी हो चुका है जिसका अभी तक पता नही लग सका है। प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने सीधे तौर पर इलाकाई पुलिस को आड़े हाथ लेते हुए चोरी में संलिप्त होने का शक जाहिर किया।
अवगत कराते चले 4अप्रेल के बाद इसी शुक्रवार बाज़ार से नगरौर निवासी आवेश अहमद का मोबाइल चोरी हो गया था जिसका अभी तक चोरों के आगे बेबस पुलिस कोई पता नही लगा सही है।
इसी बाजार से चोरी की वारदात को इससे पहले भी पंजीकृत करने में आनाकानी किया जाता रहा है। देहात कोतवाली अंतर्गत चित्तौरा चौकी में हो रही वारदात को प्रमुखता से संज्ञान न लेना वारदात को और बढ़ावा देना है। अब देखने वाली बात ये है कि चोरों के लिए पुलिस का ढुलमुल रवैय्या बाजार में हो रही चोरी को कितना बढ़ावा देता है।