logo

संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर जी की धूमधाम से मनाई गई 134 वी जयंती।

लवकुशनगर । संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर जी की धूमधाम से मनाई गई । 134 वी जयंती पर नगर में बडे हर्ष उल्लास और धूमधाम के साथ मनाई गई । इस शोभायात्रा में नगर में कई प्रकार की झांकिया डी.जे. बैंड बाजा के साथ स्थानीय लोगों ने जगह-जगह मिष्ठान पेयजल, ख़ाद्य सामग्री फज फूल एवं विभिन्न प्रकार के व्यंजन के स्टाल लगाकर शोभा यात्रा स्वागत किया । एवं जगह जगह आतिषवाजी के साथ स्वागत किया गया। एवं प्रतिमा की पूजा वंदना की और यात्रा में शामिल होकर सभी का उत्साह वर्धन किया उन्होने बताया संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर जी सभी लोगो को शिक्षा का अधिकार दिया है। जिससे सभी लोग समानता के भाव से आगे बढ सके। हम सभी उनको सादर प्रमाण करते है। जिसके साथ स्थानीय हजारो की संख्या में लोग रैली में षामिल रहे। इस संम्पूर्ण शोभा यात्रा तहसील से प्रारंम्भ होकर महोबा रोड एवं चन्दला रोड नगर से होकर नगर के बीचों बीच नया बस स्टैड में समापन किया गया। एवं पुलिस बल संम्पूर्ण यात्रा के दौरान शामिल रहे।

37
14025 views