
दलालों के दल दल में शहर बहराइच
ग्राम प्रधान बताकर जाता है अधिकारियों के पास
बहराइच,15अप्रेल25। बहराइच में अक्सर विभिन्न विभागों में दलालों के हस्तक्षेप की खबर प्रकाशित होती है। बावजूद इसके कुछ बेखौफ दलाल विभागों में व उच्चाधिकारियों के चैम्बर में पाए जाते हैं। कुछ इसी तरह का मामला बहराइच जिले के मसीहाबाद ग्राम पंचायत में सामने आया है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सलमान खान ने मसीहाबाद गाँव मे रहने वाले शमीम पुत्र गौस खान के ऊपर आरोप लगाया है कि गांव का ही रहने वाला व्यक्ति शमीम चौकी, थानों व कोतवाली और अन्य विभागों में अपने आपको ग्राम प्रधान बताकर अपने मनमाफिक विवादित कार्य अधिकारियों से करवाता है तथा गांव व अन्य स्थानों पर अपने आपको पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों का खास बता कर धौंस जमाता है और अवैध वसूली करता है। मसीहाबाद प्रधान प्रतिनिधि सलमान खान ने पुलिस अधीक्षक महोदय से लिखित शिकायत में बताया कि शमीम के इस अनुचित कार्य से गांव में मौजूदा प्रधान की छवि धूमिल हो रही है। मामला पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में आते ही पुलिस अधीक्षक ने अन्य अधिकारियों को फटकार लगाई और निर्देश दिया कि किसी भी दलाल का प्रवेश किसी भी विभाग में बर्दास्त नही किया जाएगा।
ज्ञात हो कि इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदिनाथ जी ने पिछले वर्ष विभागों में दलालों के हस्तक्षेप को लेकर काफी सख्ती से निर्देश दिया था कि प्रत्येक विभाग में दलाल मुक्त हो। क्या वजह है कि मुख्यमंत्री जी के सख्त रवय्ये के बावजूद भी उच्चाधिकारी दलालों के चंगुल में है।