logo

ठेका प्रथा समाप्त करने को लेकर निरंतर उठ रही मांग, ठेका कर्मचारियों को नहीं मिल रहा समय पर वेतन और पी एफ, ठेका कर्मचारियों ने एस.डी.एम को सोपा ज्ञापन...... " ठेका प्रथा समाप्त करने एवं RLSDC बोर्ड के नोटिफिकेशन जारी करवाने को लेकर की चर्चा "

झालावाड़ 15 अप्रैल श्री राजेंद्र सार्वजनिक चिकित्सालय मेडिकल कॉलेज एवं हीरा कुंवर बा महिला चिकित्सालय के ठेका कर्मचारियों के द्वारा एस.डी.एम को विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सोपा गया।

श्री राजेंद्र सार्वजनिक जिला चिकित्सालय मेडिकल कॉलेज एवं हीरा कुंवर बा महिला चिकित्सालय के अलग-अलग विभाग जैसे आउटडोर विभाग, रिसेप्शन, मेडिकल रिकॉर्ड विभाग, लैबोरेट्री , इत्यादि विभागों में लगभग 1400 कर्मचारी रक्षक सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड प्लेसमेंट कंपनी के अंतर्गत कार्य करते हैं। ने जिला स्तरीय प्रशासनिक अधिकारी (एस.डी.एम) को अपनी विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाते हुए बताया कि समस्त ठेका कर्मियों का माह फरवरी 2025 से मार्च 2025 तक का किसी भी कर्मचारी का वेतन अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है सभी ठेका कर्मी मात्र 6000 से 7500 प्रति माह में कार्य करते हैं इतना अल्प वेतन भी ठेकेदार द्वारा समय पर नहीं दिया जाता है।
तथा पिछले दो माह का पीएफ ईएसआई भी ठेकेदार द्वारा जमा नहीं किया गया है।
ठेके को 2 साल पूर्ण हो जाने पर भी ठेकेदार के द्वारा कर्मचारियों को वेशभूषा एवं आईडी कार्ड उपलब्ध नहीं कराए गए हैं ना हीं समय पर वेतन दिया जाता है वही ठेके की शर्तों के अनुसार फर्म को प्रत्येक माह की 5 तारीख तक अपने स्वयं के स्रोत से कर्मचारियों के मानदेय का भुगतान किया जाना शामिल है।
परंतु आज दिनांक 15 4.2025 तक भी कर्मचारियों को वेतन का भुगतान नहीं किया गया है ।

निविदा की शर्तों के अनुसार ठेकेदार के द्वारा कर्मचारियों को समय पर भुगतान नहीं किया जाता है तो इसकी सिक्योरिटी राशि से 10 से 20% तक कटौती करने का प्रावधान है। परंतु प्रशासन के द्वारा कटौती नहीं की जाती।

इन सभी समस्याओं के बारे में उच्च अधिकारियों को कई बार अवगत करवा दिया गया है परंतु समस्या जस की तस बनी हुई है।

वहीं कर्मचारियों का जीवन यापन करना एवं इतने अल्प वेतन में घर चलाना मुश्किल हो रहा है।
साथ ही स्थाई समाधान निकालने हेतु एस.डी. एम. महोदय के समक्ष ठेका प्रथा को समाप्त कर राजस्थान लॉजिस्टिक सर्विस डिलीवरी कॉरपोरेशन बोर्ड (RLSDC) के नोटिफिकेशन जारी करवाने को लेकर चर्चा की गई।
ज्ञापन के दौरान प्लेसमेंट कर्मचारी संघर्ष समिति मेडिकल कॉलेज झालावाड़, के अध्यक्ष कैलाश मेहरा, सचिव कमलेश गौतम, राजा कादरी, नीता पवन, रामेश्वर सुथार, दानिश परवेज, अनिल सुमन, अमित शर्मा,भूपेंद्र शर्मा, इत्यादि कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे।

20
3611 views