
उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले की पूजा यादव का भारतीय महिला हॉकी टीम मे चयनित होने पर स्वागत सम्मान समारोह:-
उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के नगर पंचायत गंगापुर के भगत वीर मंदिर के पास के टी एग्रोजेनेटिक्स द्वारा हॉकी खिलाड़ी पूजा यादव के पिता महेंद्र यादव व माता कलावती देवी का क्षेत्र वासियों ने किया स्वागत चेयरमैन प्रतिनिधि श्री संतोष सेठ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता गंगापुर अकादमी के अध्यक्ष मोहम्मद हुसैन अंसारी ने किया विशिष्ट अतिथि के रूप में सभासद अरुण केसरी धर्मेंद्र यादव सभासद जयप्रकाश गुप्ता पूर्व सभासद अतिथियों का स्वागत क्षेत्र के सम्मानित समाजसेवी हरिश्चंद्र चौबे, डॉ चेतनारायण राजभर, अजय कुमार भारती, विजय राजभर, अमित वर्मा, मोहम्मद अंसार अंसारी, राहुल सिंह, पप्पू यादव, अविनाश सिंह, जयप्रकाश राजभर ने किया अतिथियों ने पूजा यादव के माता-पिता का अंग वस्त्रम देकर वह माल्यार्पण कर स्वागत किया अतिथियों का सम्मान एकेडमी सचिव अवधेश लाल मौर्य, उपसचिव चरन दास गुप्ता, सभासद विजय राजभर पूर्व प्रधान ने किया कार्यक्रम का संचालन प्रदीप कुमार सिंह एडवोकेट पूर्व महामंत्री तहसीलदार राजातालाब वाराणसी ने किया धन्यवाद ज्ञापन अवधेश लाल मौर्य ने दिया इस अवसर पर चेयरमैन प्रतिनिधि संतोष सेठ ने कहा कि गंगापुर हॉकी अकैडमी गंगापुर लगातार 40 वर्षों से प्रयासरत है जिनके अनुशासन की वजह से गंगापुर का ही नहीं पूरे बनारस का नाम पूजा यादव ने रोशन किया अध्यक्ष मोहम्मद हुसैन अंसारी ने कहा कि गंगापुर अकादमी के संस्थापक स्वर्गीय गुलाब प्रसाद मौर्य के सपनों को पूजा यादव ने साकार किया जो भारतीय टीम का हिस्सा बनकर क्षेत्र का नाम रोशन किया मौके पर पूजा यादव के माता-पिता के साथ-साथ उनके बहन भाई वी चाचा बिंदु यादव उपस्थित रहे।