थानागाजी श्री रैगर छात्रावास का किया शिलान्यास।
संवाददाता रितीक शर्मा।
थानागाजी। स्वामी आत्माराम लक्ष्य सेवा एवं विकास संस्थान (पंजी) थानागाजी अलवर के तत्वावधान में मंगलवार को समाज के भामाशाहों के सहयोग से क्रय की गई। भूमि भूखंड उद्योग नगर रैड स्कूल के सामने जयपुर रोड थानागाजी पर पधारे हुए अतिथियों एवं समाज के प्रबुद्ध आमजन एवं कार्यकारिणी के प्रबुद्ध जनों के कर कमलों द्वारा श्री रैगर छात्रावास थानागाजी का शिलान्यास नींव मुहूर्त किया गया।
सरदार सिंह जलुथरिया,अध्यक्ष,स्वामी आत्माराम लक्ष्य सेवा एवं विकास संस्थान थानागाजी,अलवर जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय रैगर महासभा जिला अलवर ने बताया कि श्री रैगर छात्रावास थानागाजी के शिलान्यास नींव मुहूर्त पर थानागाजी विधायक कांती प्रसाद मीना, थानागाजी चेयरमैन चौथमल सैनी, रातावाल सरपंच मैड मनोज कुमार,पूरावाला सरपंच महेन्द्र कुमार, भूरियावास सरपंच,एडवोकेट गुलाब चंद बारोलिया प्रदेश महासचिव,रामनिवास सांटोलिया अध्यक्ष कला एवं साहित्य, नवलकिशोर तौणगरिया उपाध्यक्ष, लाला राम खजोतिया नारायणपुर,सुरेश चन्द तौणगरिया सूरतगढ़, मूल चंद मीना प्रधानाचार्य, रामशरण मीना,सेढू राम मौर्य नरहैट, संतोष कुमार सक्करवाल युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष, राम प्रताप खोरवाल,रमेश चंद तंवर,रामजी लाल सक्करवाल,नवलकिशोर जलुथरिया,राजेन्द्र प्रसाद जाजोरिया, कैलाश चन्द सोनवाल,मोहन लाल सांटोलिया,प्रेम देवी,मीनाक्षी देवी, सुशीला देवी, अमरूदी देवी, संतोष कुमार कुलदीप, राजेन्द्र प्रसाद सांटोलिया, महेंद्र कुमार सक्करवाल,पूरण मल जाजोरिया,श्रवण कुमार सक्करवाल, विजय सिंह मौर्य, डॉ.महेंद्र शान्तव, एडवोकेट सुखराम बेनीवाल,घासी राम देवतवाल टहला, मूलचंद देवतवाल,पूरण मल कांसोटिया,सुरेन्द्र जलुथरिया,जगमोहन मौर्य, दिनेश कुमार तौणगरिया,ताराचंद, आदि अनेक सर्व समाज के प्रबुद्ध जन उपस्थित थे।
संवाददाता रितीक शर्मा को यह जानकारी थानागाजी डॉ.महेंद्र शान्तव द्वारा दी गई।