logo

गया के सुग्गी मे धूम धाम से मनाया गया देवी मंदिर वार्षिक उत्सव.... भक्तों को इस मंदिर से पूरी हो जाती हैं मनते

आमस से दीपक कुमार की रिपोर्ट :-
आमस की करमडीह पंचायत के चंडीस्थान सुग्गी देवी मंदिर का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। पूजा पाठ के बाद भंडारे का आयोजन किया गया। उदय सिंह व धनंजय सिंह ने बताया कि हजारों लोगों ने देवी मां का प्रसाद ग्रहण किया। इन्होंने बताया कि निर्माण के बाद से हर वर्ष वार्षिकोत्सव मनाया जाता है। देवी मंदिर में सच्चे मन से पूजा अर्चना करने वाले हर किसी की मन्नतें पूरी होती है। गांव के सभी लोग आयोजन में लगे रहे। मौके पर उपस्थित ग्राम वासियों ने बताया कि मंदिर और समाज में भंडारा करने से कई फायदे होते हैं। इससे दान-पुण्य मिलता है, लोगों को भोजन मिलता है, और समाज में सकारात्मकता बढ़ती है। भंडारा करने से घर में सुख-समृद्धि भी आती है।
भंडारा करना एक प्रकार का दान है, जिससे पुण्य मिलता है। महास्पत सिंह ने कहा की
भंडारा लोगों को एक साथ लाता है, जिससे सामाजिक संबंध मजबूत होते हैं और लोग एक-दूसरे के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हैं।
इस भंडारे कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उदय सिंह, मंटू सिंह,किटू,विनय सिंह, नगीना, राजेश, आदि मुख्य रूप से पूरे गांव के हिंदू समाज के लोग लग रहे हैं !

137
1891 views