शादी समारोह में कव्वाली का शानदार मुकाबला
जनपद अमरोहा के गांव शकरगढ़ी में शादी समारोह में खुशी में कव्वाली का शानदार मुकाबला कराया गया। गांव के अरमान अली ने अपने पुत्र की शादी के मौके पर कव्वाली प्रोग्राम करा कर खुशी जाहिर की इस खुशी के मौके पर प्रोग्राम में बुलाये कव्वाल राजा जानी,जोया जी ने शानदार मुकाबला पेश किया बाहर से आए मेहमानों और आसपास क्षेत्र से लोगों ने पहुंचकर मुकाबले का आनन्द लिया। इस मौके पर अरमान अली, मानवाधिकार आर्ग० से संपर्क सचिव मीडिया अमरोहा परवेज़ चौधरी, भारतीय किसान यूनियन (रोहटा) के संगठन मंत्री नाज़रान चौधरी, सरफराज, फुरकान, नाजिम शब्बू वसीम इरफान आदि मौजूद रहे ।