दिल्ली वाया गोरखपुर लग्जरी बस का संचालन -आर एस यादव बस सेवा
खुशखबरी 😍
दिल्ली से गोरखपुर के लिए ब्रांड न्यू Super Deluxe ऐसी स्लीपर बस सर्विस शुरू हुयी है. ये बस RS Yadav Travels द्वारा चलायी जा रही है.
इस बस में आपको सोने के लिए स्लीपर और बैठने के लिए सीट मिल जाती है.
इस बस में आपको बहुत सारी सुविधाएं मिलती हैं जैसे साफ सुधारा चादर, तकिये, फोन चार्ज करने के लिए चार्जिंग पॉइंट, पानी की बोतल, स्नैक्स, आदि सेवायें मिलती है.
ये दिल्ली के ISBT कश्मीरी गेट से शाम के 5:00 PM पर चलती है और आनंद विहार, न्यू अशोक नगर, अक्षरधाम होते हुये नोएडा यमुना एक्स्प्रेस वे से वृंदावन, मथुरा, आगरा, लखनऊ, बाराबंकी, फैजाबाद, अयोध्या, रुदौली, छवनी, बस्ती, खलिलाबाद होते हुये गोरखपुर के नौशद HP पेट्रोल पंप पर सुबह 7:40 AM पर पहुचा देती है.
इस बस की बुकिंग के लिए दिए गए नंबर पर कॉल करें.
☎️ 7289949598, 011 23349188
और ऑनलाइन RED Bus या Paytm App से भी कर सकते हैं