logo

देश ,प्रदेश, जिले में पश्चातिक सस्कृतिक की जड़े काटने में लगे रतलाम के धर्म धुरंधर ।


देश ,प्रदेश, जिले में पश्चातिक सस्कृतिक की जड़े काटने में लगे रतलाम के धर्म धुरंधर ।

हिंदू धर्म के जड़े काटने वाले पाश्चात्य संस्कृति के विमुख भारतीय संस्कृति आधार पर आज हिंदू धर्म को बढ़ावा देने वाले रतलाम जिले में उपस्थित कई लोग आज के कलयुग मे भी सतयुगी इंसानों की कमी नहीं है ।
ऐसे ही राम युग पद्धतियां को जीवित रखते हुए रतलाम के तिमूर्ति नगर रतलाम के रविन्द्र सिंह जी जादौन के बेटे भूरू राज 22 वें जन्मदिन के शुभ अवसर पर हनुमान चालीसा, और गुरु रामायण का पाठ कर विधिवत भगवान का पूजन कर जन्मदिन मनाया गया।
इस अवसर पर कॉलोनी निवासीयो ने रात के अंधेरे मे आगामी भविष्य ओर जीवन के उजाले से लैस जिन्दगी के सुगम पल को आम जनता समक्ष हिंदू धर्म सभ्यता का प्रतीक मानते हुए उत्सव मनाया गया ।
जन्मदिन पर रात में हनुमान चालीसा का पाठ कर मोमबत्ती बुझाने के स्थान पर केक को छोड़ों और भगवान से नाता जोड़ी जैसे वैदिक मंत्र के साथ जिंदगी पलों को दीप जला कर जन्मदिन के उत्सव को भगवान के भजनों पर देर रात राम भजन गरबा नृत्य करते हुए शिव शंखनाद हरि नाम की गुंज के साथ हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया ।

1
1613 views