कस्बे में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती बड़े ही धूमधाम मना गयी।।
कस्बे में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती बड़े ही धूमधाम मना गयी।।
सोमवार शाम को कस्बे बुगरासी में बाबा सहाब भी्मराव अम्बेडकर शोभायात्रा चौकी केआस बने अम्बेडकर दृवार से शुरू बोम्बे टावर घंटाघर से देवी मन्दिर मंगल बाजार एलआईसी कार्यालय शनि बाजार मौहल्ला तकियावाला चौक होते हुए बाल्मीकि चौक से अम्बेडकर भवन पहुचकर एक सभा में तब्दील हो गई। अम्बेडकर शोभायात्रा में बाबा सहाब भीमराव अंबेडकर की झांकी सभी का मन लुभा रही थी । इससे पहले चौकी के पास बने अम्बेडकर दृवार पर शोभायात्रा का शुभारंभ कस्बे के पूर्व चेयरमैन व समाज सेवी आफाक खांन डॉक्टर इदरीश अहमद वमास्टर जी रूपराम ने साझा विधिवत फीता काटकर उद्घाटन किया।आधा दर्जन से अधिक झांकियां भी सभी का मन लुभा रही थी। झांकियों के साथ साथ बैंड-बाजे भी अपनी छटा बिखेर रहे थे।अधिकतर उपस्थित जनों ने बाबा सहाब के चरित्र पर प्रकाश डाला तथा उनके पदचिन्हों पर चलने का भी आवाहन किया।