logo

पटना में अखिल भारतीय पान महासंघ की रैली में रहा ऐतिहासिक भीड़ :घोलटा उर्फ गणेश कुमार दास

पटना में अखिल भारतीय पान महासंघ की रैली में रहा ऐतिहासिक भीड़ :घोलटा उर्फ गणेश कुमार दास

अखिल भारतीय पान महासंघ के द्वारा विगत रविवार को पटना में संपन्न एक दिवसीय रैली में ऐतिहासिक भीड़ रहा. उक्त रैली में बिहार के कोने-कोने से पान, तांती, ततावा जाति के लोग शामिल हुए. उक्त संपन्न रैली में बेगूसराय जिला से घोलटा उर्फ गणेश कुमार दास व उनके सहयोगी शंकर दास, अनिल दास,भारत में बड़ी संख्या में तांती, ततावा, पान,समुदाय के लोगों ने भाग लिया. कार्यक्रम में भाग लेकर फारबिसगंज पहुंचने पर पूर्व जिप सदस्य ध्रुव कुमार दास ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पत्रकारों को जानकारी दी. जारी प्रेस विज्ञप्ति में उन्होंने कहा है कि उक्त रैली में राजनीति में भागीदारी के लिए अपनी आवाज को बुलंद किया गया. आगे कहा है कि जिस प्रकार पटना के उक्त रैली में भीड़ उमड़ पड़ी, ये बड़ी बात है. कहा कि पान समाज के लोगों ने अपना खुद का राजनीतिक पार्टी का निर्माण कर लिया है. जिसका नाम इंडियन इंकलाब पार्टी है. इसके गठन के साथ ही तांती, ततावां, पान, समुदाय के लोगों में काफी उत्साह है.

18
981 views