logo

10 लाख रूपये की फिरौती के लिए अपहरण किया गया छात्र की गला रेत कर हत्या कर दी गई

पश्चिम चंपारण जिला के नरकटियागंज अनुमंडल सह प्रखंड के मलदहिया पोखरिया पंचायत के कौशर अली के 15 वर्षीय पुत्र इम्तियाज को स्कूल से 10वी की टीसी ले कर आते समय 12 अप्रैल को अगवा कर लिया गया था। मैसेजेस के जरिए 10 लाख रूपये की फिरौती मांगी गई थी और धमकी दी गई थी कि अगर पुलिस में गए तो तुम्हारे लड़का का लाश मिलेगा फिर भी हिम्मत जुटा कर मजदूर पुलिस में रिपोर्ट कराया मगर पुलिस की सुस्ती और लापरवाही की वजह से बच्चे की जान चली गई
मृतक का पिता कौशर अली कश्मीर में बढ़ई यानी कारपेंटर का कार्य करता था मजदूर से 10 लाख रुपया फिरौती मांगा गया था
ये जांच का विषय पुलिस को चाहिए !

1
0 views