logo

म्योरपुर में डॉ भीमराव अम्बेडकर की मनायी गई जयंती


म्योरपुर संवाददाता- अहमद राजा


म्योरपुर। संविधान निर्माता डाॅ० भीमराव अम्बेडकर जयंती पर सोमवार को भारी संख्या में जुलूस में महिला पुरुष अनुवाई शामिल हुए। जुलूस आश्रम मोड़ से कुसमाहा रासपहरी, कुंडाडीह,म्योरपुर होते बभनडीहा जय बड़ा देव स्थल तक सम्पन्न हुआ जहां विश्व रत्न डॉ अम्बेडकर का नारा चारों ओर गूंजता रहा। अनुवाइयों ने डीजे के भीम संबंधी गानों पर पूरे जुलूस में नीला झंडा लहराते हुए आनंदमय रहे। ऐतिहासिक जुलूस में आर्मी जिला संयोजक विवेक वर्मा,बसपा विधान सभा प्रभारी रामविचार गौतम,गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष जय मंगल सिंह उरेती जुलूस की आगवानी करते रहे जहां थानाध्यक्ष हेमंत सिंह मयफोर्स मुस्तैद रहे।
भीम आर्मी के जिला संयोजक विवेक वर्मा ने कहा 14 अप्रैल शोषित,वंचित,पिछड़ों वर्गों सहित समस्त जनमानस के लिए स्वर्णिम दिन है कानून के ज्ञाता विश्व के सरताज डॉ भीमराव अम्बेडकर के उच्च विचार सभी के लिए प्रेरणादाई हैं। गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष जय मंगल सिंह उरेती ने कहा बहुजन के विधाता डॉ भीमराव अम्बेडकर शिक्षा की 32 डिग्रियां 9 भाषाओं के ज्ञानी पूरे विश्व के मार्ग दर्शक हैं सभी को उनके पदचिन्हों पर चलने हेतु प्रेरित किया।बसपा विधान सभा प्रभारी रामविचार गौतम ने कहा डॉ. भीमराव अम्बेडकर का दृष्टिकोण, उनकी विचारधारा मानववादी रही है। उनका उदेश्य हर समाज का विकास करना एवं उन्हें उनके मानव अधिकारों से सजग कराना एवं मानवीय अधिकार दिलाना था। उनके चिन्तन में स्वतंत्रता,समानता, बंधुता व न्याय के दर्शन होते है। इसके अलावा आसपास के अन्य क्षेत्रों में भी अम्बेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित माल्यार्पण कर बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान अंकित कुमार भारती भीम आर्मी तहसील मीडिया प्रभारी,
विवेक कुमार वर्मा भीम आर्मी जिला अध्यक्ष सोनभद्र,
राजू भारती,
धीरज भारती,
सौरभ भारती,प्रशांत कुमार, रवि कुमार रंजन कुमार, एवं समस्त आश्रम मोड की टीम सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

50
2552 views