logo

बिहार में इंडिया गठबंधन की बैठक कल दिल्ली में कांग्रेस सुप्रीमो एवं राजद नेता तेजस्वी यादव के बीच हुई

कल दिल्ली में राजद नेता पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव कांग्रेस सुप्रीमो मल्लिका अर्जुन खरगे और राहुल गांधी के बीच बैठ कर सहमति कर ली गई है जबकि भाजपा वालों का कहना है कि इंडिया गठबंधन में खींचातानी चल रही वही तेजस्वी यादव ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है हमारे बीच बैठक कर के मामलात को सुलझा लिया गया है हमारे बीच बातें बन गई है की खींचातानी नहीं है 17 अप्रैल को पटना के बैठक होनी हैं उसमें सब क्लियर हो जाएगा कि कौन कितने सीट्स पर लड़ेंगे।
वही 2020 के विधान सभा चुनाव में इंडिया गठबंधन में राजद द्वारा 144 सीट्स पर चुनाव लड़ा गया था जिसमें 75 पर जीत हासिल किया वही कांग्रेस का राशियों बहुत खराब रहा 70 सीट्स में मात्र 19 पर ही जीत हासिल हुई वही वामदल 29 सीट्स पर 16 सीटों पर जीत हासिल की थी ।
इस बार आशा करते हैं कि कांग्रेस को 40 से 50 सीट्स पर ही चुनाव लड़नी होगी ।

0
1568 views