
बस्सी चंदन सिंह में अंग्रेजी भाषा क्लब का गठन।
राउमावि बस्सी चंदनसिंह में आज प्राचार्य निरंजन जैन के विशिष्ट आतिथ्य एवं प्रकाश गामोट की अध्यक्षता में अंग्रेजी भाषा क्लब का गठन हुआ।क्लब के कॉर्डिनेटर नरेश त्रिवेदी ने विधिवत रूप से सर्व सम्मति से निम्न पदाधिकारियों का मनोनयन किया जिसमें प्रेसिडेंट के रूप में डॉ.सुभाष जोशी वरिष्ठ अध्यापक का किया गया।कक्षा ग्यारह के छात्रों में वाइस प्रेसिडेंट श्री प्रिंस पाटीदार , सुश्री मानसी पाटीदार, क्लास रिप्रेजेंटेटिव में श्री रिदम गामोट, कौशिक पाटीदार, नेहल चौहान , अस्मिता दायमा, साक्षी भट्ट, अलीशा दर्जी, नॉमिनेट मेंबर के रूप भावेश वडेरा, एवं आकांशा दायमा का निर्विरोध चयन किया गया। ज्ञातव्य है कि स्थानीय विद्यालय में अंग्रेजी साहित्य के रूप में संचालन किया जा रहा है।आस पास के 15 से 20 किमी से कई गांवों से विद्यार्थी अंग्रेजी साहित्य के लिए यहां प्रवेश लेकर पढ़ाई कर रहे हैं। इस क्लब के गठन में अंग्रेजी विषय के कई गतिविधियों का संचालन प्रभावी रूप से हो सकेगा ।इस अवसर पर एकता जैन, मोहन नायक, संगीता जैन, गोविंद सिंह चौहान, कल्पेश यादव, चंचल रावल, मंजुला जैन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन क्लब कॉर्डिनेटर नरेश त्रिवेदी ने किया। आभार गोविंद सिंह चौहान माना।