*श्री सत्य साई नेशनल क्रिकेट यूनिटी कप क्रिकेट लीग के अंतर्गत प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता दिनांक 12 एवं 13 अप्रैल को बरेली में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई*
श्री सत्य साई बाबा जी के जन्म शताब्दी के अवसर पर वर्ष पर्यंत आयोजित विविध कार्यक्रमों की श्रृंखला में युवा वर्ग के लिए आयोजित की जा रही राष्ट्रीय यूनिटी कप क्रिकेट लीग का राज्य स्तरीय चक्र बरेली में सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गया।उक्त प्रतियोगियों ने उत्कृष्ट खेल भावना के साथ प्रतिभागिता की। प्रतियोगिता में बहराइच विजेता एवं गोरखपुर उपविजेता रही तथा बरेली के युवा तृतीय स्थान पर रहे। बहराइच के अक्षत सिंह मन ऑफ द मैच था तृतीय स्थान के मैच में बरेली के राहुल कुमार को मन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। प्रदेश अध्यक्ष श्री सचिन नेब जी ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र,मेडल्स एवं पुरस्कार प्रदान करके सम्मानित किया । आयोजक डिस्ट्रिक्ट के अध्यक्ष श्री रजत माथुर जी बरेली जनपद में आकर प्रतिभागिता करने वाले सभी प्रतिभागियों के प्रति आभार प्रदर्शित करते हुए प्रतियोगिता में प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से सहयोग प्रदान करने वाले सभी सदस्यों के प्रति विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया ।प्रतियोगिता के प्रदेश प्रभारी श्री आर के श्रीवास्तव ने प्रतियोगिता के सफलतापूर्वक सम्पन्न होने पर भगवान श्री सत्य साई बाबा जी को स्वयं एवं सबकी तरफ से हार्दिक धन्यवाद देते हुए प्रतियोगिता की रिपोर्ट प्रस्तुत की।