logo

कैंट बोर्ड - सफाई कर्मचारियों के धरना स्थल पर पहुंचे विधायक अमित अग्रवाल बोले काम बताईये


मेरठ - छावनी परिषद सफाई कर्मचारियों के धरने स्थल पर आज कैंट विधायक अमित अग्रवाल मनोनीत सदस्य डॉक्टर सतीश शर्मा के साथ खुद पहुंच गए और धरने पर बैठे कर्मचारियों और नेताओं को कहा के मुझे काम बताईये वो काम करवाऊंगा उसी लिए विधायक बना हूँ जनता की सेवा के लिए ही आप और हम हैं । विगत कुछ दिनों से सफाई ठेकेदार ओर स्थायी सफाई कर्मचारी नेताओं के बीच तनातनी के चलते कैंट बोर्ड में उहापोह की स्थिति बनी हुई है और जनता परेशान हो रही है । कल सफाई कर्मचारी नेताओं और मुख्य अधिशाषी अधिकारी जाकिर हुसैन के बीच हुई वार्ता में कुछ मांगों पर सहमति तो बनी थी लेकिन फिर भी कर्मचारी नेता आज के धरने पर बैठे तो उनसे वार्ता करने खुद कैंट विधायक ही धरना स्थल पर पहुंच गए और उनसे वार्ता की । उक्त विषय मे प्राप्त अखिल भारतीय सफाई मजदूर कॉंग्रेस की प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया के कैंट विधायक अमित अग्रवाल एवं मुख्य अधिशासी अधिकारी जाकिर हुसैन से वार्ता के उपरांत अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस शाखा छावनी परिषद मेरठ द्वारा आज किये गये उपवास के बाद आगामी आन्दोलन फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। यूनियन द्वारा आज पूर्व घोषित कार्यक्रम अनुसार छावनी परिषद कार्यालय के समक्ष धरना दिया गया तथा संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद कुमार बेचैन , शाखा अध्यक्ष राजू पेंटर , शाखा महामंत्री वीरेंद्र उर्फ बिट्टू,महिला नेत्री शालिनी सिंह एवं पदमा जॉनसन आदि ने उपवास रखकर अपना विरोध प्रकट किया। धरना स्थल पर समाजवादी सरकार के पूर्व मंत्री एवं संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभु दयाल वाल्मीकि भी पहुंचे और उन्होंने कर्मचारियों की समस्याओं को सुना तत्पश्चात भाजपा कैन्ट विधायक अमित अग्रवाल एवं सदस्य डॉक्टर सतीश शर्मा छावनी परिषद मेरठ कार्यालय पहुंचे और आंदोलनकारियों को वार्ता के लिए आमंत्रित किया । तत्पश्चात् विनोद कुमार बेचैन, राजू पेंटर, वीरेंद्र उर्फ बिट्टू ,भारत सिंह आजाद, रंजीत टांक,विकास गहलोत आदि ने अपनी समस्याओं को उनके समक्ष रखा। वार्ता उपरांत निम्न बिन्दुओं पर सहमति बनी। शाम की ड्यूटी के समय में संशोधन कर दिया गया है। अब शाम की ड्यूटी दोपहर 2.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक रहेगी। सुबह सात बजे से सवा सात बजे तक हाजिरी स्थल पर पहुंचना होगा । साढ़े सात बजे ग़ैर हाजरी लगा दी जाएगी। तीस कर्मचारी जो कि ठेकेदार द्वारा सब एरिया भेजे गए थे। वो सभी कर्मचारी सब एरिया ना जाकर वार्ड नंबर एक, दो ,तीन में जायेंगे । सात दिन बिना सूचना के अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी पहले यह समय सीमा तीन दिन थी । मृतक आश्रितों के मामले में मुख्य अधिशासी अधिकारी जाकिर हुसैन ने बताया की मृतक आश्रित मामले में पांच प्रतिशत का कोटा निर्धारित किया गया है । इस पर विनोद बेचैन ने बताया कि जब नई नियुक्तियों पर रोक लगी हुई है तो कोटा कोई मायने नहीं रखता । इसलिए सभी मृतक आश्रितों की नियुक्ति की जानी चाहिए। इस पर कैंट विधायक ने सहमति जताते हुए कहा कि यदि ऐसा है तो आप प्रस्ताव बना कर दें , मैं महानिदेशक से बात करके सभी की भर्ती कराने का प्रयास करूंगा। इसके अलावा विनोद बेचैन के सुझाव पर कॉन्ट्रैक्ट लेबर एक्ट -1970 की नियमावली के अनुसार ठेका सफाई कर्मचारी को समान कार्य के बदले समान वेतन दिलाने के लिए भी विधायक ने पूरा आश्वासन दिया और कहा की आप एक्ट की कापी उपलब्ध करायें । मुख्य अधिशासी अधिकारी, छावनी परिषद के सदस्य डॉ. सतीश शर्मा और हम सभी मिलकर उसे लागू कराने का प्रयास करेंगे। उक्त बिंदुओं पर सहमति बनने के उपरांत आगामी आंदोलन को स्थगित कर दिया गया और कैंट विधायक अमित अग्रवाल के द्वारा सभी उपवास करने वाले नेताओं को जूस पिलाकर उनका उपवास समाप्त करवाया गया।

286
8322 views