सीआरसी लखनऊ द्वारा दिव्यांगों के लिए सी एल गुप्ता नेत्र संस्थान में किया गया कैंप का आयोजन।
सी एल गुप्ता नेत्र संस्थान में दिव्यांग जनों के लिए एक सीआरसी लखनऊ के द्वारा असेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया इस कैंप का उद्घाटन संस्थान की ट्रस्टी श्रीमती शिखा गुप्ता एवं वाइस चेयरपर्सन डॉक्टर आशि खुराना ने दीप प्रज्वलित करके किया इस कैंप को संचालित करने के लिए लखनऊ से श्री विकास मिश्रा ने सभी विकलांग जनों को ओरिएंटेशन दिया एवं किस तरह की डिवाइसेज उपलब्ध है एवं उनका क्या उपयोग है इसके बारे में जानकारी दें श्री श्रीकांत सिंह, श्री श्याम मोहन शुक्ला एवं श्री सचिन सक्सेना ने सभी लाभार्थियों के डॉक्यूमेंट को चेक किया एवं उनकी योग्यता को जांच किया इस कैंप में करीबन 126 दिव्यांग जिन्होंने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया संस्थान की लो विजन डिपार्टमेंट की इंचार्ज स्प्रहा यादव ने बताया कि इस कैंप के माध्यम से हमारा संस्थान मुरादाबाद एवं उसके आसपास के क्षेत्र में गरीब और असहाय विकलांग लोगों को चिन्हित कर, उनकी योग्यता की जांच कर,उन्हें स्मार्टफोन, स्मार्ट केन, व्हील चेयर एवं अन्य उपकरण दिलवाले की मदद करता है जिससे कि वे एक बेहतर जिंदगी जी सके आज के इस असेसमेंट कैंप के बाद लखनऊ सीआरसी की टीम के द्वारा जल्द ही सी एल गुप्ता नेत्र संस्थान में इन सभी दिव्यांग जनों को उनकी जरूरत के अनुसार उपकरण निशुल्क वितरित किए जाएंगे इस कार्यक्रम में अमृता मिश्रा, बिन्नी कुमारी, आसमा, सत्येंद्र एवं भूपेंद्र आदि मौजूद रहे