logo

*एक शाम गाँव के गलियारे से*

आज शाम कानपुर नगर के ग्राम रामपुर नरुआ में भेड़ों के झुंड को चारागाह से वापस गांव ले जाते स्थानीय ग्रामीण लोगों से उनकी व्यस्त दिनचर्या के बारे में जानने को मिला। अपने बच्चों की शिक्षा की समुचित व्यवस्था के प्रति उनकी जागरूकता सराहनीय है। परिवार के सगे संबंधियों के प्रति उनका निश्छल प्रेमपूर्ण लगाव तथा कुछ लोगों की नशे में संलिप्तता के प्रति उनकी चिंता स्वभाविक प्रतीत हुई ।

0
750 views