वंचित बहुजन आघाडी....
*📍बोधगया*
*बोधगया महाबोधि महाविहार में जाकर तथागत गौतम बुद्ध को वंदन किया।*
*महाबोधि महाविहार मुक्ति आंदोलन पिछले 64 दिनों से भी अधिक समय से जारी है। इस आंदोलन को समर्थन देते हुए वंचित बहुजन आघाड़ी ने राज्यव्यापी आंदोलन, स्वाक्षरी मुहिम चलाई और अब स्वयं और पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ आंदोलन में शामिल हुए।*
*बोधगया महाबोधि महाविहार में जाकर तथागत गौतम बुद्ध को वंदन किया।*
*जब तक महाबोधि महाविहार बौद्ध समाज के नियंत्रण में नहीं आता, तब तक वंचित बहुजन आघाड़ी यह संघर्ष जारी रखेगी।*