logo

मथुरा में श्री राधा रानी जी मंदिर में सुरक्षा गार्ड्स द्वारा श्रद्धालुओं से की मारपीट संतों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर की शिकायत वीडियो हुआ वायरल

*मथुरा बिग ब्रेकिंग*

*मंदिरों में सुरक्षा गार्डों द्वारा श्रद्धालुओं के साथ मारपीट दुखद, मुख्यमंत्री को भेजा पत्र*

*ब्रज के संतों में दिखा आक्रोश*

*श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर का केस लड़ रहे दिनेश फलहारी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजा पत्र*

*मंदिरों में आए दिन सुरक्षा गार्डों द्वारा श्रद्धालुओं से की जा रही है मारपीट, इसकी जांच होनी चाहिए- दिनेश शर्मा फलाहारी*

*श्रद्धालु अच्छे भाव से मंदिर आता है ,यदि श्रद्धालुओं के साथ ऐसी घटनाएं होंगी तो उनकी आस्था प्रभावित होगी- दिनेश शर्मा फलाहारी*

*विगत दिनों श्रीराधा रानी जी मंदिर बरसाना में सुरक्षा गार्डों द्वारा श्रद्धालु से की गई थी मारपीट*

*वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि सुरक्षा गार्ड श्रद्धालुओं से मारपीट कर रहे हैं*

*आचार्य बद्रीश जी महाराज ने कहा कि यदि इस प्रकार की घटनाएं होंगी तो श्राइन बोर्ड का गठन हो जाएगा*

*वही राम की दासी योगेश्वरी देवी ने कहा कि यह घटना बहुत ही निंदनीय है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस पर एक्शन लेना चाहिए*

1
1016 views