logo

नौला शिविर पुलिस कैंप का नही मिला गाड़ी और ना ही पदाधिकारी नौल शिविर पुलिस कैंप में नही हो रही है। गस्ती कब तक न्याय के लिए भटकते रहेगी आम जनता।

बेगूसराय से पत्रकार गौतम कुमार झा
बेगूसराय वीरपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नौला पंचायत में बड़े हर्श और उम्मीद के साथ खुला था नौला शिविर पुलिस कैंप लेकिन नौला शिविर पुलिस कैंप का नही मिला गाड़ी और ना ही पदाधिकारी नौल शिविर पुलिस कैंप में नही हो रही है। गस्ती कब तक न्याय के लिए भटकते रहेगी आम जनता। दिनांक 16/04/2025 को रात करीब आठ बजे एक सात साल का बच्चा के साथ मारपीट कर जब नौला शिविर पुलिस कैंप पर आया तो पता चला कि वहां ना ही पदाधिकारी हैं और ना ही गाड़ी है। जब संत्री डिप्टी पर उपस्थित सिपाही ने बताया कि अभी पदाधिकारी उपस्थित नही है। भगवानपुर थाना पर जाये। अगर कोई तरह कि अप्रिय घटना होती है तो उसका जिम्मेदार कौन कौन होगें।

9
7382 views
1 comment  
  • Gautam Kumar Jha

    जिसका जिम्मेवार जिला प्रशासन होगें। धन्यवाद