logo

हर्ष विहार दिल्ली पिन कोड 110093, के लोग सिविक समस्या से जूझ रहे हैं

हर्ष विहार दिल्ली के लोगों का कहना है कि यहां पर 33 फूट रोड की बहुत बुरी हालत हो चुकी है और नालियां भी यहां पर टूटी-फूटी है और एमसीडी के अधिकारी भी यहां पर साफ सफाई के लिए नहीं आते हैं यहां के निवास स्थानी लोगों का कहना है की सफाई न होने के कारण बीमारियां अपना पैर पसार रही है और कई लोग तो बीमार भी हो चुके हैं। उन्होंने कहा यहां की निगम पार्षद पूनम निर्मल गैर जिम्मेदाराना अपना कार्य कर रही है उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए और यहां के एमसीडी के अधिकारी शिवकुमार जी भी ईश्वर ध्यान नहीं दे रहे हैं। निवास स्थान लोगों ने कहा है कि अबकी बार हम आम आदमी पार्टी को वोट न देकर अमन जैन पार्टी को वोट देंगे।
क्या अमन चैन पार्टी सत्ता में आ पाएगी ये एक बहुत बड़ा विषय है।

0
36685 views