logo

सनशाइन क्लब के द्वारा सनशाइन क्लब का प्रथम निशुल्क प्याऊ उद्घाटित किया गया

सनशाइन क्लब के द्वारा सनशाइन क्लब का प्रथम निशुल्क प्याऊ उद्घाटित किया गया झांसी-सनशाइन क्लब (34) के अध्यक्ष रामकुमार अग्रवाल जी की अध्यक्षता में स्टेशन रोड स्थित होटल लैमन ट्री के सामने अत्याधिक गर्मी की तपन के दृष्टिगत सनशाइन क्लब का प्रथम निशुल्क प्याऊ उद्घाटित किया गया। प्याऊ के संयोजक सीमा-अमित गुप्ता के द्वारा प्याऊ का कार्यक्रम संयोजित करते हुए प्याऊ की पूर्णता देखभाल की बात कही गई।
इस अवसर पर अध्यक्ष द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि आगामी गर्मी के दृष्टिगत सनशाइन क्लब का प्रथम निशुल्क प्याऊ लगाया गया। निशुल्क जल प्याऊ मानवीय अनुभूतियों का सराहनीय प्रयास है जिसका मकसद हर प्यासे कंठ को निशुल्क भरपूर जल उपलब्ध कराना है। गर्मी की तपन में किसी को शीतल जल से तृप्त करने से ज्यादा मानवता की सेवा और क्या हो सकती है। इस पुनीत कार्य के लिए सभी का आभार। प्याऊ के उद्घाटन कार्यक्रम में सन्देश अग्रवाल, अशोक अग्रवाल पीएनबी, सुरक्षा गुप्ता, विलास गुप्ता, पंकज अग्रवाल, अरविंद लोहिया, अजय निगम इत्यादि उपस्थित रहे।
अंत में अध्याय सचिव वीरेंद्र गुप्ता द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।

29
1472 views