
शैलेंद्र कन्नौजिया एस.के.डी पब्लिक स्कूल रसड़ा प्रधानाचार्य के पद पर नियुक्त हुए ।।
"पत्रकार"उमेश कन्नौजिया
सभी छात्र-छात्रों व अध्यापकों ने दी बधाई लोगों ने बाटी मिठाइयां
रसड़ा/बलिया: बलिया जिले के रसड़ा क्षेत्र के अंतर्गत स्थित एस.के.डी पब्लिक स्कूल ने की नई प्रधानाचार्य की नियुक्ति काफी हर्ष उल्लास के साथ बाटी गई मिठाइयां समस्त अध्यापकों ने दी बधाई बताते चले की एस.के.डी.पब्लिक स्कूल रसड़ा प्रधानाचार्य के पद हेतु शैलेंद्र कन्नौजिया को ल कार्य कुशलता व लगन देखते हुए विद्यालय संस्थान में शैलेंद्र कन्नौजिया को नियुक्त किया
उनकी काबिलियत और लगन को देखते हुए यह नियुक्ति निश्चित रूप से एक अच्छी खबर है ।
स्कूल संस्थान ने प्रधानाचार्य बधाई को देते हुए यह उम्मीद किया कि शैलेंद्र जी अपने नए पद पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे , वह स्कूल के छात्रों को अच्छी शिक्षा प्रदान करेंगे ,
उनकी इस नियुक्ति से न केवल स्कूल को बल्कि पूरें समुदाय को लाभ होगा
प्रधानाचार्य शैलेंद्र कन्नौजिया जी की बात की जाए तो वे रलड़ा क्षेत्र के ही सुलुई (नारायनपुर) ग्राम सभा के निवासी है ,वे श्री लखीचंद कन्नौजिया के छोटे तीसरे पुत्र है ।