एसजीएफआई के राष्ट्रीय स्तर के खेलों में सीबीएसई का प्रतिनिधित्व करेंगे बाल भारती विद्यापीठ के 2 छात्र
भारतीय विद्यालयीन खेल संघ (एस.जी.एफ.आई.) के राष्ट्रीय स्तर के मुक्के बाजी चैंपियनशिप में सीबीएसई का प्रतिनिधित्व करने का गौरव बाल भारती विद्यापीठ के दो छात्रों श्रीयांश सैनी और अक्षित को प्राप्त हुआ है । उपरोक्त दोनों छात्रों ने महेंद्रगढ़ के सनातन धर्म सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सी.बी.एस.ई.) की राष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में दोनों छात्रों ने अंडर-14 आयुवर्ग एवं क्रमशः 30 किग्रा एवं 38 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीते । प्रधानाचार्या सुमन कौशिक ने इन दोनों खिलाड़ी छात्रों एवं प्रशिक्षक अनिल कुमार को इस उपलब्धि हेतु सम्मानित किया । उन्होंने आशा व्यक्त की कि ये छात्र भविष्य में भी इसी प्रकार से विद्यालय को गौरवान्वित करेंगे ।