logo

आखिर कब तक प्रताड़ित होंगे पत्रकारपुलिस अधीक्षक को पत्रकारों ने दिया आवेदन पत्रकार के साथ मारपीट की घटना की सही जांच की मांग

मंडला - मध्य प्रदेश के मंडला जिले में पत्रकारों के साथ लगातार घटनाएं घटित हो रही है। पत्रकारों को फंसाने और उनके साथ मारपीट करने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है।

विगत दिनों मंडला जिले की जनपद पंचायत नैनपुर ग्राम पंचायत परसवाड़ा में नैनपुर के पत्रकार जय सोनी के साथ सरपंचों ने मारपीट की और झूठी शिकायत करके राजीनामा की स्थिति बनाई गई। पुलिस द्वारा सही जांच पड़ताल नहीं की गई सिर्फ सरपंचों की बात मानी गई। मजबूरी में पत्रकार को राजीनामा करना पड़ा। ऐसी स्थिति मंडला जिले में निर्मित की जा रही है।

इसी आशय को लेकर जिला स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम में कलेक्टर के नाम पर अपर ।कलेक्टर को आवेदन पत्र दिया गया है। आवेदन पत्र में मांग की गई है कि पत्रकारों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए और इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जाए।

नैनपुर के पत्रकार जय सोनी के साथ जो घटना घटित की गई है, उसकी जिला स्तर पर टीम गठित करके ग्रामीणों की उपस्थिति में जांच पड़ताल कराई जाए। सरपंचों ने झूठा आरोप पत्रकार पर लगाया है, पत्रकार के साथ पंचायत भवन में एक साथ मिलकर मारपीट की है जानलेवा मारपीट की गई है और हत्या का प्रयास करने की कोशिश की गई है। 

इस आशय का आवेदन पत्र जनसुनवाई कार्यक्रम में दिया गया है। आवेदन पत्र में निष्पक्ष जांच की मांग पत्रकारों व ग्रामीणों की उपस्थिति में करने की मांग की गई है इस संबंध में पुलिस अधीक्षक व मुख्यमंत्री को भी आवेदन पत्र देकर उच्च जांच की मांग की जाएगी।

108
7057 views