logo

कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने महिला बाल विकास विभाग की बैठक ली



कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने विकासखड मेंहदवानी के म.प्र. ग्रामीण आजीविका भवन में महिला बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक ली। आंगनवाडी केन्द्रों में पेयजल, विद्युत व्यवस्था, बाउंड्री वॉल, मीनू के अनुसार पोषण आहार-भोजन एवं कुपोषित बच्चों का नियमित परीक्षण कर पोषण आहार एवं भोजन उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने आंगनवाडी केन्द्रों में पांच-पांच पौधे लगाने को कहा। कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने महिला बाल विकास अधिकारी श्री श्याम सिंगौर को निर्देशित करते हुए कहा कि आंगनवाडी केन्द्र खुले होने पर किसी भी प्रकार की मीटिंग एवं प्रशिक्षण में बच्चों को छोडकर न जाएं। साथ ही उन्होंने कहा कि विद्यालय खुले होने पर कोई भी शिक्षक प्रशिक्षण में न जाए।
बैठक के दौरान एसडीएम शहपुरा श्री ऐश्वर्य वर्मा, सीईओ जनपद पंचायत मेंहदवानी श्री प्रमोद कुमार ओझा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री रमेश मरावी, कार्यपालन यंत्री श्री अफजल इमाम उल्ला, आरईएस ई श्री दीपक आर्मो, डीपीसी श्री रावेन्द्र मिश्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री श्याम सिंगौर सहित संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

1
0 views