logo

राजस्थान पेंशनर समाज उप शाखा मांगरोल की बैठक आयोजित

राजस्थान पेंशनर समाज उप शाखा मांगरोल की बैठक आयोजित
मांगरोल राजस्थान पेंशनर समाज उप शाखा मांगरोल की बैठक लक्ष्मी चंद्र गोचर अध्यक्ष पेंशनर समाज की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में माह फरवरी मार्च तथा अप्रैल में जन्म लेने वाले पेंशनरों का जन्म दिवस मनाया गया। जन्मदिवस मनाने वाले पेंशनरो के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। जीवन में आप लगातार प्रगति करते रहे तथा स्वस्थ जीवन की मंगल कामना की गई। वार्षिक अधिवेशन एवं वरिष्ठ जन सम्मान समारोह के आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। कुल आमद 350800 रु0 तथा कुल व्यय 347800 रुपए का रहा। वार्षिक अधिवेशन तथा वरिष्ठ जन सम्मान समारोह के कार्यक्रम के बिल वाउचर कोषाध्यक्ष उप शाखा मांगरोल के पास सुरक्षित रख दिए गए हैं। बैठक में राम प्रसाद बेरवा रामेश्वर शास्त्री उप संयोजक समारोह हुकुमचंद मीना रकस पुरिया मोहम्मद हनीफ कोषाध्यक्ष केशरी लाल सुमन ब्रह्मानंद शर्मा मांगरोल जगदीश निराला मदनलाल डांगर रामचरण मीणा गोवर्धन लाल बेरवा आदि वरिष्ठ जन बैठक में उपस्थित थे। बैठक का संचालन राम प्रसाद बेरवा सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य मांगरोल ने किया।

0
0 views