logo

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की नीतियों एवं उसकी समावेशी विचारधा

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की नीतियों एवं उसकी समावेशी विचारधारा तथा जननायक श्री राहुल गांधी जी तथा राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी जी- सांसद द्वारा जनहित के मुद्दों पर किए जा रहे सदन से लेकर सड़क तक के संघर्षों से प्रेरित होकर आज यहां प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, पूर्व मंत्री श्री अजय राय जी के समक्ष जनपद देवरिया से उत्तर प्रदेश जल निगम अभियंता यूनियन के अध्यक्ष रहे रिटा0 ईजीनियर संतोष मिश्रा जी के नेतृत्व में जनपद गोरखपुर, लखनऊ, आज़मगढ़ एवं जनपद कानपुर से उनके समर्थकों ने आज कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता संजय दीक्षित, मीडिया विभाग के वाइस चेयरमैन मनीष श्रीवास्तव हिंदवी, आसिफ रिजवी रिंकू आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय राय जी ने रिटा0 इंजीनियर संतोष सिंह जी के साथ सदस्यता ग्रहण करने आये सभी सदस्यों के गले में कांग्रेस तिरंगा पट्टिका पहनकर एवं पार्टी का सदस्यता कार्ड देकर उन्हें विधिवत रूप से कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कराई एवं उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी।

रिटा0 ईजीनियर संतोष मिश्रा जी के साथ प्रमुख रूप से कृष्ण बिहारी दुबे, पवन तिवारी-प्रधान, संजय कुमार मिश्रा, रत्नेश मिश्रा, श्याम तिवारी, शशांक कुमार मिश्रा, रमेश पाठक, धीमान पोद्दार, अमन दुबे, सत्यम सिंह, रितेश यादव, विभु मिश्रा, विराट मिश्रा, विजय पाण्डेय, अनुपम कुमार ओझा, जय गोविन्द निषाद, प्रियांशु शुक्ला, निषिथकांत, अजय कुमार, गोविंद कुमार, विशाल रावत सहित भारी संख्या में उनके समर्थकों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी कांग्रेस की नीतियों और सिद्धांतों पर अपनी निष्ठा व्यक्त करते हुए श्री राहुल गांधी एवं मल्लिकार्जुन खड़गे जी के हाथों को मजबूत करते हुए कांग्रेस के कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर हिस्सेदारी लेंगे तथा संगठन को मजबूत बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे।
Press release Congress.
Lucknow

0
572 views